Bhojpuri Singer Antara Singh's New Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर गायिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) का नया गाना 'भईया के बारात' रिलीज हो गया है, जिसने आते ही बवाल मचा दिया है. ये गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया है. शादियों के मौसम में अंतरा सिंह का विवाह गीत फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मजेदार बात ये है कि इस गाने में दुल्हे के भाई और दुल्हन की बहन के बीच जमकर नोक-झोंक हो रही हैं. शादी समारोह में ये गाना जमकर अपना रंग जमा रहा है.


भोजपुरी गाने 'भईया के बारात' ने मचाया बवाल


इस गाने में शादी की धूम हैं, घोड़े पर सवार दुल्हा, बैंड बाजे पर नाचते बाराती और दरवाजे पर बारात का इंतजार करते दुल्हन के घरवाले. जिसके बाद दुल्हे के भाई के साथ दुल्हन की बहन में बहस होती हैं. गाने में शादी की जबर्दस्त माहौल दिखाया गया है. जिसमें सिंगर अंतरा सिंह और अंकुश राजा की जुगलबंदी देखने को मिल रही हैं. गुलाबी लहंगे में अंतरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं अकुंश भी महरून सूट में किसी से कम नहीं लग रहे. इस गाने के बोल लिखे हैं बोस रामपुरी ने और इसे मनोज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.



ये गाना फैंस को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा भी अब धीरे-धीरे अपनी फैन फॉलोविंग बढ़ाता जा रहा है. पिछले कुछ समय में देखा गया है कि अब भोजपुरी गानों की गूंज विदेशी धरती पर भी सुनाई देने लगी है. इससे पहले भी अंतरा सिंह के गाने 'झुलनियाँ लाई द' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 


ये भी पढ़ें:


Shraddha Arya Wedding Album: सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं 'कुंडली भाग्य' की 'प्रीता', दूल्हे राजा को देखकर खुशी से झूमीं, देखिए First Photos


Wedding Photos: Rajkummar Rao और Patralekhaa की शादी पर थी सबकी नजर, इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने गांव में रचा ली गुपचुप शादी