Rani Chatterjee Viral Song On Internet: रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी जगत का वह नाम है जो लंबे वक्त से कामयाबी के शिखर पर काबिज है. रानी चटर्जी की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. उनका बदला ट्रांसफॉर्मेशन लुक लाखों दर्शकों को दीवाना बनाए रखता है. रानी चटर्जी की कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होती नजर आती है. रानी चटर्जी का नाम आज भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उनका दबदबा भोजपुरी जगत में खूब देखने को मिलता है. साथ ही साथ इंटरनेट (Internet) पर भी रानी का डंका बजता दिखता है. हाल ही में रानी चटर्जी का एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने लटके झटकों से लोगों का दिल पिघलाने में लगी हुई है. बारिश में भीगी हुई रानी चटर्जी को देख उनके चाहने वाले दिल हार गए हैं.


इंटरनेट पर वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी आदित्य ओझा के साथ नजर आ रही हैं. पर्दे पर चल रहा इन दोनों स्टार्स का रोमांस देखने लायक है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल दूधिया गोराई रखा गया है. मिनी स्कर्ट पहने रानी चटर्जी ने इस वीडियो में खूब लटके झटके मारे हैं. आदित्य ओझा के साथ रानी चटर्जी की दमदार केमिस्ट्री पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.



रानी चटर्जी का यह गाना 1 साल पहले b4u भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने को एक साल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. गाने पर 11 मिलीयन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लाखों दर्शकों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है. इस वीडियो को मिल रहा है प्यार को देख रानी चटर्जी काफी खुश हैं.


ये भी पढ़ें
Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर न्यूमेरोलॉजी में रखती हैं यकीन, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें


Jug Jugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर लीक, जानें पहले दिन की कितनी कमाई