Khesari Lal Yadav Rani Chaterjee Comedy Video: सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के फेमस अभिनेता हैं. उनकी फिल्मों और गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनको इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी का शानदार तड़का भी लगाया है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. साथ ही वह कई हिट म्यूजिक एल्बम भी दे चुके हैं. फिल्मों में उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी कॉमेडी को भी बेहद पसंद किया जाता है, जिनके कुछ कॉमेडी सीन या वीडियो अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल रहते हैं, जिनको भारी संख्या में देखा जाता है. 


खेसारी लाल की कॉमेडी देखने के बाद हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है. इन दिनों भी उनका ऐसा ही हंस-हंसकर लोटपोट करवा देने वाला कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में खेसारी लाल के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल कपड़े को प्रेस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो कपड़े लेकर रानी चटर्जी के पास पहुंचे हैं और वहां जो होता है ये देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. 



वीडियो को बेहद ज्यादा पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल और रानी चटर्जी के इस वीडियो ने अब तक 117 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. दोनों का ये कॉमेडी सीन उनकी फिल्म 'जानम' का है. इससे पहले भी खेसारी लाल के ऐसे दर्जनों कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. खेसारी लाल के बारे में बात करें तो आने वाले टाइम में उनकी कई फिल्में और गाने रिलीज होने वाले हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


सामने आया Madhuri Dixit की फिल्म Anamika का ट्रेलर, एक सुपरस्टार की जिंदगी लेकर आ रही हैं धक-धक गर्ल


YRF Announces Release Date: यशराज फिल्म्स का बड़ा एलान, रिलीज करने जा रहा है ये चार फिल्में, तारीख का किया खुलासा