भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है. उनकी फिल्में और म्यूजिक वीडियोज को करोड़ों में व्यूज मिलते हैं. निरहुआ से लेकर पवन सिंह सभी खूब चर्चा बटोरते हैं. आइए जानते हैं कौनसा एक्टर सबसे अमीर है और टॉप 5 में कौन-कौन एक्टर शामिल हैं.
रवि किशनसबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर रवि किशन का नाम आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को बतौर सांसद 1 लाख रुपये सैलरी मिलती है. उनकी नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास 11 घर हैं. वो 50 लाख रुपये फीस वसूलते हैं. वो हिंदी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. रवि किशन की लापता लेडीज को काफी पसंद किया गया था. वो सन ऑफ सरदार 2 में भी नजर आए.
मनोज तिवारी
रिपोर्ट्स हैं कि मनोज तिवारी की नेटवर्थ 30 करोड़ के आसपास है. वो फिल्में के लिए 50 लाख के करीब चार्ज करते हैं. मनोज के पास कई सारी लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी क्यू7, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कार हैं. मनोज तिवारी अपने गानों के लिए भी बहुत छाए रहते हैं. उनके गाने रिंकिया के पापा, हिंद का सितारा जबरदस्त हिट रहे हैं.
इन दिनों उनका गाना 'जब से चढ़ल बा जवानी' ट्रेंडिंग में है. हाल ही में उन्होंने इसका वीडियो वर्जन भी निकाला है.
पवन सिंह
पवन सिंह अक्सर किसी न किसी कारण से खबरों में रहते हैं. वो कई बार विवादों में भी आ जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह की नेटवर्थ 16.75 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म का 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास चार फ्लैट हैं. पवन के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, रेंज रोवर जैसी कार हैं.
खेसारी लाल यादवखेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट स्टार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये है. उनके पास 5 करोड़ की कीमत वाला बंगला भी है. वो एक फिल्म का 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास भी Toyota Fortuner, बीएमडब्ल्यू, और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार हैं.
दिनेश लाल यादव दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्में जब आती हैं तो गर्दा उड़ा देती हैं. निरहुआ बहुत पॉपुलर एक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 6-10 करोड़ रुपये के बीच में है. निरहुआ के पास मुंबई में एक 5 करोड़ की कीमत वाला फ्लैट है. उनके पास 15 लाख की गांव में जमीन और गोरखपुर में 65 लाख का घर है.
ये भी पढ़ें- मशीन को हुआ हीरोइन से प्यार, बॉक्स ऑफिस पर आ गई थी सुनामी, तोड़े ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड़ कि बनानी पड़ी एक और फिल्म