Stree 2 New Song Aayi Nai: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का दूसरा गाना ‘आई नहीं’ रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने गाया है. इस फिल्म के जरिए पवन सिंह ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, ऐसा कहा जा सकता है.

पवन सिंह का गाया गाना आई नहीं रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है. यह गाना यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में नंबर छह पर ना सिर्फ ट्रेंड कर रहा है, बल्कि 24 घंटे से भी कम समय में डेढ़ मिलियन व्यूज के आंकड़े को क्रॉस कर गया है. इस गाने के जरिए एक बार फिर से पवन सिंह ने झंडा गाड़ दिया है. 

पवन सिंह की आवाज में छा गया ‘आई नहीं’सारेगामा म्यूजिक से रिलीज इस गाने को पवन सिंह के साथ सिमरन चौधरी, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य का है और म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर हैं.

गाने के कोरियोग्राफर जानी मास्टर हैं. फिल्म ‘स्त्री 2’ के निर्माता दिनेश विजयन और ज्योति देशपांडे, निर्देशक अमर कौशिक ने पवन सिंह के इस गाने की तारीफ की है. उन्होंने इसे फिल्म का एक जरूरी हिस्सा बताया है. 

चर्चा में है पवन सिंह का गाना कमरिया पवन सिंह का यह गाना उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. बॉलीवुड में उनकी यह नई शुरुआत है और उनके फैंस और पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खुशी की खबर है. बता दें कि इससे पहले पवन सिंह ने भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गाने गए और कई अनब्रेकेबल रिकार्ड बनाए हैं. उनका कमरिया गाना भोजपुरी जगत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय बना हुआ है. 

पवन सिंह के गाए गानेपवन सिंह ने पायल देव के कोलाब्रेशन में उनका ही सुपरहिट गाना ‘बारिश बन जाना’ को भोजपुरी में डब किया था जो सुपरस्टार हिना खान और शाहिद शेख पर फिल्माया गया था.

इसके अलावा इमरान हाशमी और युक्ति पर फिल्माए गए मनोज मुंतशिर और तनिष्क बागची का ‘गाना लुट गए’ के भोजपुरी वर्जन को भी पवन सिंह ने अपनी आवाज देकर सबका दिल जीत लिया था. और अब वह सुपरहिट फिल्म स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 के लिए यह नया गाना लेकर आए हैं जिसकी चर्चा चारों ओर हो. बता दें कि स्त्री 2 फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: फिनाले में इन तीन टॉप कंटेस्टेंट के बीच होगी जीत के लिए जंग, विनर को मिलेगी ट्रॉफी और इतनी प्राइज मनी