Bhojpuri Actor Ravi kishan changed after signed Bigg Boss: भोजपुरी एक्टर रवि किशन जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने भोजपुरी से लेकर साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में खूब डंका बजाया है साथ ही साथ छोटे पर्दे पर भी उन्होंने कई टीवी शो किए हैं. इन दिनों रवि किशन राजनीति की दुनिया में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं अपने करियर में हमेशा टॉप पर बने रहने वाले रवि किशन ने बीवी के कहने पर रोते-रोते बिग बॉस साइन किया था. जी हां हाल ही में रवि किशन (Ravi Kishan) ने खुद से जुड़ा यह बड़ा खुलासा आप की अदालत में किया जहां पर उन्होंने बताया कि प्रीति शुक्ला के कहने पर ही उन्होंने बिग बॉस में आने का मन बनाया था लेकिन बिग बॉस से निकलते ही उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी.
पत्नी के कहने पर रवि किशन ने साइन किया था बिग बॉस क्या आप जानते हैं जब रवि किशन बिग बॉस में थे तो उस दौरान उनकी 17 फिल्में रिलीज होने जा रही थी जहां 2 महीने तक बिग बॉस में रहना उनके लिए किसी रिस्क से कम नहीं था क्योंकि उस दौरान 2 महीने अगर कोई एक्टर इंडस्ट्री से गायब रहे तब तक उसकी जगह लेने के लिए कोई नया हीरो आ जाता था. रवि किशन ने बताया कि कैसे एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद उनके अंदर अहंकार आ गया था लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें हवा में उड़ने नहीं दिया बल्कि उन्हें सही रास्ता दिखाया.
बिग बॉस में जाने से पहले रवि किशन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ खूब जुड़ा था. खबरें तो यह भी थी कि नगमा के प्यार में रवि किशन इतने पागल हो चुके थे कि वह उनके साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताना चाहते हैं. रवि किशन ने नगमा के साथ करीबन 14 फिल्में की थी. लेकिन एक्टर ने बताया कि एक हीरोइन के साथ ज्यादा काम करने के बाद लोगों को लगने लगता था कि इनका जरूर कुछ चल रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
बिग बॉस में रहकर मिटा अहंकार एक्टर ने कहा उनके साथ फिल्में ब्लॉकबस्टर हो रही थी इस वजह से वह उनके साथ काम कर रहे थे. लेकिन इस बीच उनके पास बिग बॉस का ऑफर आया जिसे पत्नी प्रीति शुक्ला ने करने को कहा. बिग बॉस में रहते हुए रवि किशन को परिवार की अहमियत का पता चला था. एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का अहंकार जब रवि किशन के दिमाग से उतरा तो बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी जिंदगी वापस से ट्रैक पर आ गई.
ये भी पढ़ें:-इवेंट में Priyanka-Karan की दिखी बॉन्डिंग, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर, क्या कंगना का दावा पड़ गया उल्टा!