Rani Chatterjee Weight Loss Journey: रानी चटर्जी भोजपुरी जगत का वह नाम है जिन्होंने बेहद कम वक्त में दर्शकों को अपनी मौजूदगी से दीवाना बना लिया था. लेकिन करियर के शुरुआती दौर में रानी चटर्जी को अपने बढ़ते वजन के चलते खूब मशक्कत करनी पड़ती थी. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को उनके वजन के चलते हीरो रिजेक्ट कर दिया करते थे, तो वहीं कुछ लोग उनके पीठ पीछे हंसा करते थे. रानी चटर्जी को लोगों का यह नजरिया बिल्कुल भी रास नहीं आता था. ऐसे में अभिनेत्री ने कड़ा कदम उठाते हुए मात्र 2 साल में 18 किलो वजन कम कर लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया.


रानी चटर्जी का मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन


रानी चटर्जी का नाम भोजपुरी सिनेमा की सबसे फिट हसीनाओं में गिना जाता है. रानी चटर्जी रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस से रिलेटेड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. साल 2017 की तस्वीरों में और साल 2019 की तस्वीरों में आप रानी चटर्जी की मैसिव ट्रांसफॉरमेशन देख सकते हैं. रानी चटर्जी खाना खाना भूल सकती हैं लेकिन अपनी डेली लाइफ शेड्यूल में जिम जाना नहीं. 






वजन के चलते फिल्मों से रिजेक्ट हो जाती थीं रानी


रानी चटर्जी 450 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वजन घटाने के बाद रानी चटर्जी के हाथ एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. रानी चटर्जी खुद तो सुपरफिट हैं ही साथ ही दर्शकों को भी फिटनेस के लिए मोटिवेट करती नजर आती हैं. जिम में वर्कआउट करते हुए तो कभी अपने जिम लुक को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाती दिखती हैं.


 


यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी