Bhojpuri Queen Saba Khan Dance Video Going Viral: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सबा खान (Saba Khan) ने दर्शकों के बीच अपनी दमदार अदाकारी और कातिल निगाहों से गर्दा उड़ा डाला है. सबा खान के साथ काम करने के लिए बड़े से बड़े एक्टर तैयार बैठे दिखाई दे रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत, हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में सबा का नाम शुमार हो चुका है. सबा खान अपने डांस से लाखों दिलों को धड़काती नजर आती हैं. सबा खान भोजपुरी जगत में एक ऐसी अभिनेत्री बन गई हैं जिन्हें अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए किसी नामी सितारे की जरूरत नहीं पड़ती. सबा खान अपनी फिल्मों और गानों को हिट कराने का दम रखती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सबा खान का एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

सबा खान के इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल बटरवा ए सैया अजुवे करादी रखा गया है. सबा खान के इस गाने को प्रीति सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस वीडियो में सबा खान अपने लटके-झटके से पूरा यूपी बिहार अपने इशारों पर नचाती दिखाई दे रही हैं. सबा खान का यह गाना आप वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं.

इस गाने को रिलीज हुए मात्र एक हफ्ता ही बीता है और इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा डाला है. सबा खान का कातिलाना अंदाज किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी है. सबा खान ने हुस्न का परचम लहराते हुए लाखों नौजवानों को अपनी निगाहों के चंगुल में फंसा लिया है. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ जो सबा खान का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो इससे पहले भी सबा खान के कई गाने इंटरनेट पर गर्दा उड़ाते दिखाई दिए हैं. सबा खान के गाने के लिरिक्स जीके पंकज ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को आर्य शर्मा ने म्यूजिक दिया है.

अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!

स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस