Akshara Singh and Karan Khanna Romantic Chemistry : भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों एक के बाद एक सुपरहिट गाने लाती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह और करण खन्ना का मोस्ट अवेटेड गाना 'पिया के झुलुफ़िया' रिलीज हो चुका है. ओपनिंग डे में इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मात्र 24 घंटे में इस गाने ने एक मिलियन व्यूज से भी कई ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. 


बीते दिनों अक्षरा सिंह की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह तुतला कर बात कर रहीं थी. बता दें अक्षरा सिंह का वो वायरल वीडियो इस गाने का बीटीएस वीडियो था.


रिलीज़ हुआ पिया के झुलुफ़िया


करण खन्ना और अक्षरा सिंह का यह गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स विक्की रोशन ने लिखे हैं. इस गाने को डायरेक्ट बब्बू खन्ना और डैनी फर्नांडिस ने किया है. इससे पहले भी अक्षरा सिंह और करण खन्ना की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल चुका है, ऐसे में इनके इस नए गाने का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था.



हिट हुई करण खन्ना और अक्षरा सिंह की जोड़ी 


करण खन्ना टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है. टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक को भोजपुरी इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन के साथ पर्दे पर रोमांस फरमाता देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटिड नजर आ रहे थे. वायरल हो रहा अक्षरा सिंह और करण खन्ना का यह गाना इंटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है. इसी के साथ हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने कमरिया का लुक पोस्टर शेयर करते हुए दर्शकों को एक और तोहफा दे डाला है.






 


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी