Bhojpuri Stars: फिल्मी दुनिया के सितारों फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सेलेब्स के बीच रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने रिश्तों को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. तो चलिए आज हम आपको भाजपुरी के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भले ही एक-दूसरे को देखना पसंद ना करते हों, लेकिन एक दौर था जो वे अच्छे दोस्त हुआ करते थे.
अक्षरा सिंह-पवन सिंहएक जमाना था जब भोजपुरी की सबसे सुपरहिट जोड़ी की लिस्ट में अक्षरा और पवन सिंह का नाम टॉप पर आता था. फैंस दोनों को एक साथ देखना पसंद करते थे. हांलाकि, अब दोनों को पर्दे पर एक साथ देखे हुए असरा बीत गया. कुछ साल पहले ये दोनों स्टार्स काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन अब दोनों को एक दूसरे की सूरत तक देखना गंवारा नहीं.
दरअसल, दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. बात शादी तक पहुंच गई थी. फिर जब ये दोनों अचानक अलग हुए तो सभी हैरान रह गए. पवन सिंह की पहली पत्नी के निधने के बाद दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गईं. लेकिन फिर बाद में पवन सिंह ने ज्योति सिंह संग दूसरी शादी कर सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद अक्षरा और पवन सिंह की राहें अलग हो गईं. अब आलम ऐसा है कि अक्षरा और पवन, दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं.
काजल राघवानी-खेसारी लालपर्दे पर इन दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती थी. दोनों ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक विवाद की वजह से भोजपुरी की ये सुपरहिट जोड़ी टूट गई. दरअसस, काजल ने खेसारी लाल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों का ये रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. फिर कभी दोनों पर्दे पर साथ में नजर नहीं आए. वहीं अब आलम ये है कि दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई है.
पवन सिंह और खेसारी लालएक दौर ऐसा भी था जब पवन सिंह और खेसारी जिगरी दोस्त हुआ करते थे. लेकिन फिर आपसी मन-मुटाव की वजह से दोनों की ये दोस्ती टूट गई. मीडिया के सामने कई दफा दोनों ने एक दूसरे के बारे में जहर उगला है.