Pawan Singh-Akshara New Song : पवन सिंह को भोजपुरी जगत का मेगास्टार कहा जाता है. वहीं अक्षरा सिंह भी भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है. दोनों की दमदार केमिस्ट्री की वजह से इनके चाहने वालों की गिनती करोड़ों में हैं.

यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि पर्दे पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से सबके दिलों को धड़काने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर्दे के पीछे भी अपनी दमदार केमिस्ट्री के लिए खूब चर्चाओं में बने रहे. लेकिन दोनों के बीच आई दरार ने इनके फैंस का दिल तोड़ दिया.

पहले हर दूसरी फिल्म में ये दोनों कलाकार साथ काम करते दिखते थे. लेकिन एक लड़ाई के बाद इन दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया, लेकिन इनके चाहने वाले आज भी इनके गाने इंटरनेट पर वायरल करते नजर आते हैं. 

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की दमदार केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. पर्दे पर इन दोनों ने खूब जादू चलाया है, और इसी जादू को आज भी इनके फैंस ने जिंदा कर रखा है. सोशल मीडिया पर बीते काफी दिनों से अक्षरा सिंह और पवन सिंह का पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'हमहू जवान बानी' रखा गया है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह इस वीडियो में अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल धड़काने में कामयाब हुए हैं.

पवन सिंह का यह गाना फिल्म 'सत्या' का है. इस गाने को 5 साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर जरा 93 मिलीयन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 235k से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक कर पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को बेस्ट बताया है. कमेंट बॉक्स में लगातार इनके चाहने वाले इनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Hera Pheri 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्‍म पर शुरू किया काम

क्‍या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्‍में? एक्‍टर ने कहा- ये आदमी इतनी...