Hera Pheri sequel Update: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्‍में हैं, जिनके किरदार दर्शकों के दिमाग से कभी निकल नहीं पाते. ‘हेरा फेरी’ सीरीज की फिल्‍में भी उनमें से एक हैं. बात चाहे राजू-श्‍याम की हो या फिर बाबूराव की.. नाम लेते ही लोग हंस पड़ते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की तिकड़ी ने इन किरदारों में खूब धमाल मचाया था. इसलिए दर्शकों को लंबे समय से ‘हेरा फेरी’ सीरीज की अगली फिल्‍म यानि ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का इंतजार है. ये इंतजार जल्‍द खत्‍म हो सकता है.


‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने फाइनली इस फिल्‍म पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके लिए उन्‍होंने प्रोड्यूसर आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है.


बताया जा रहा है कि फिरोज और आनंद ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को बनाने के लिए कमर्शियल डायरेक्‍टर्स से बातचीत कर रहे हैं. आने वाले महीनों में डिटेल्‍स के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. पिंकविला के मुताबिक, नौ सितंबर को अक्षय कुमार के बर्थडे पर ‘हेरा फेरी 3’ के ग्रैंड अनाउंसमेंट की योजना थी, मगर यह संभव नहीं हो पाएगा. अभी फिल्‍म से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पर काम चल रहा है.




'वेलकम 3' बनाने की भी है योजना


अपने सभी कर्जों को चुकाने की योजना के साथ ही फिरोज (Firoz Nadiadwala) ना सिर्फ ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3 ) पर काम शुरू कर रहे हैं, बल्कि वह अनिल कपूर और नाना पाटेकर के साथ ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. मंजनू और उदय के किरदार में अनिल और नाना ने भी दर्शकों को खूब हंसाया था. ऐसे में यकीनन लोगों को इसके तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार होगा.


यह भी पढ़ें- 


क्‍या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्‍में? एक्‍टर ने कहा- ये आदमी इतनी...


यॉट पर पत्नी रुचिका कपूर को प्यार करते दिखे शहीर शेख, Lip Lock का वीडियो आया सामने