Pawan Monalisa Romantic Song: मोनालिसा का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. एक्ट्रेस भोजपुरी के दिग्गज एक्टर्स के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. इसी कड़ी में साल 2013 में मोनालिसा और पवन सिंह की फिल्म जिद्दी आशिक रिलीज हुई थी जिसका एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


 'जगहे पा जाता' सॉन्ग हो रहा वायरल
फिल्म जिद्दी आशिक का गाने 'जगहे पा जाता' में पवन सिंह और मोनालिसा का भरपूर रोमांस देखने को मिला है. दोनों ही सितारों ने अपने धमाकेदार रोमांस और डांस से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. पवन सिंह के एक्सप्रेशन्स और मोनालिसा की कातिल अदाएं किसी को भी इस गाने का फैन बनाने के लिए काफी हैं.



मोनालिसा के मूव्स ने बनाया दीवाना
बता दें कि इस गाने में न सिर्फ पवन सिंह ने फीचर किया है बल्कि उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी है. वहीं गाने के लिए मशहूर भोजपुरी सिंगर कल्पना सिंह ने उनका साथ दिया है. दोनों सिंगर्स की दिलकश आवाज और मोनालिसा के डांस मूव्स ने गाने को हिट करने में भरपूर योगदान दिया है. गाने में मोनालिसा पवन सिंह को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती देखी जा सकती हैं. वे एक्टर को रिझाने की कोशिश में दिखाई दे रही हैं.


सफेद शिफॉन की साड़ी पहनें बारिश में भीगीं एक्ट्रेस
गाने में मोनालिसा दो अवतार में दिखाई दी हैं और दोनों ही रूप में वे बेहद हसीन लग रही हैं. पहले वे रेड कलर के वन पीस आउटफिट में डांस करती नजर आती हैं. उसके बाद वे सफेद शिफॉन की साड़ी पहनें बारिश में अपनी अदाएं बिखेरकर पवन सिंह को अपना कायल करने की कोशिश में दिखाई देती हैं.


पवन-मोनालिसा ने किया कई फिल्मों में एक साथ कामृ
बता दें कि जहां पवन सिंह अपनी एक्टिंग और सुरीली आवाज  के लिए जाने जाते हैं तो वहीं मोनालिसा अपनी खूबसूरती और अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं. मोनालिया और पवन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक दौर ऐसा था जब भोजपुरी दर्शकों को उनकी जोड़ी काफी पसंद थी.


ये भी पढ़ें: अस्पताल में एडमिट हुईं 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा, डायरिया और फूड एलर्जी के चलते बिगड़ी तबियत