Trending Bhojpuri Songs On Youtube : भोजपुरी सिनेमा के कई सुपरहिट गाने इन दिनों दर्शकों के दिल और जहन में छाए हुए हैं. भोजपुरी सितारों की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. साथ ही साथ इनके गाने भी बॉलीवुड को पछाड़ते हुए यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए हुए हैं. हाल ही में अगर आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट चेक करेंगे तो आपको बॉलीवुड से ज्यादा भोजपुरी गाने देखने को मिलेंगे. एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा भोजपुरी गाने इस लिस्ट में शुमार हैं. बीते 1 महीने से यह भोजपुरी सितारे होली पर गाने बनाए जा रहे हैं. हर हफ्ते कोई ना कोई भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में इन गानों का ट्रेंडिंग लिस्ट में छाना तो बनता ही है. तो चलिए बिना किसी देरी के साथ आपको सुनाते हैं भोजपुरी सिनेमा के वो सुपरहिट गाने जो इन दिनों हर तरफ अपनी धूम मचाते नजर आ रहे हैं.


भगिनवा के फुआ
खेसारी लाल यादव ने 3 दिन पहले यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया था. 3 दिन से यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह नजर आ रही हैं.



गरम गोदाम
लिस्ट में दूसरा नाम भी खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के गाने गरम गोदाम का है. काजल राघवानी को छोड़ इन दिनों खेसारी लाल यादव की जोड़ी यामिनी सिंह के साथ खूब जम रही है. यूट्यूब पर ये वीडियो हर तरफ छाया हुआ है, और खूब गर्दा उड़ा रहा है.



रंग ठोप ठोप
10 दिन में पवन सिंह के गाने ने 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस गाने में पवन सिंह के अलावा श्वेता महारा ने भी अपनी नखरीली अदाओं का जादू चलाया है.



फगुआ 
अरविंद अकेला कल्लू का होली सॉन्ग अपनी धाक जमाए हुए है. अरविंद अकेला कल्लू ने शादी के बाद इस गाने को शूट किया था. यह गाना भी मिलियन में व्यूज इकट्ठा कर चुका है. 



देवरा भईल दतार 
शिल्पी राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव का ये तीसरा गाना है जो ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. ये गाना इंटरनेट पर दर्शकों को होली के रंग में रंगता नजर आ रहा है.



यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: बेचारी बनकर अनुज के करीब आएगी माया, दोनों मिलकर अनुपमा से छुपाएंगे एक बड़ा राज!