Pawan Singh New Devi Geet Video: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पवन सिंह इन दिनों अपने नए गानों की वजह से सुर्खियों के बाजार में छाए हुए हैं. नवरात्रि के खास मौके पर पवन सिंह ने अपना नया देवी गीत रिलीज कर दिया है. दर्शकों की तरह पवन सिंह भी इस वीडियो में मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. मां के नाम का जयकारा लगाते हुए पवन सिंह मैया को अपने अंगना में आने की दरखास्त करते दिख रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना बीते दिन बेस्ट वन म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. पवन सिंह को माता का जगराता करते हुए देख पवन सिंह (Pawan Singh) के चाहने वालों के साथ साथ नीलम गिरी भी मां का नाम जपती नजर आईं हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पवन सिंह ने मैया के लिए अपना स्पेशल गीत दर्शकों तक पहुंचाया है. पवन सिंह के इस गाने का टाइटल माई मोरी अंगना में अयली रखा गया है. 


पवन सिंह का यह वीडियो सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मैया के इस गीत को आप बेस्ट वन म्यूजिक पर जाकर सुन सकते हैं. इस वीडियो में पवन सिंह नीलम गिरी के साथ नजर आ रहे हैं, और जोरो से मां का जयकारा लगाते दिख रहे हैं. यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि पवन सिंह मां के कितने बड़े भक्त हैं. मां की आरती कर पवन सिंह ने मैया से अपने दिल की बात जाहिर की है.



बीते 1 दिन में इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पवन सिंह के देवी गीत को अभी तक डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा दर्शक देख चुके हैं. साथ ही एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट बॉक्स में मां के जयकारे लगाए हैं. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. यह वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें:- 


Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत


Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई


 


 


यह भी पढ़ें:- 


Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत


Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई