Durga Puja Special Bhojpuri Song: देशभर में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. भोजपुर इंडस्ट्री में भी नवरात्रि के कई स्पेशल गाने रिलीज कर दिए गए हैं. भोजपुरी जगत के नामी सितारे हर बार किसी न किसी नई धुन के साथ नया देवी गीत लेकर जरूर हाजिर होते हैं. इस बार भी इंटरनेट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हजारों गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहे हैं. मशहूर सिंगर राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) ने 25 सितंबर को दुर्गा पूजा पर गाना रिलीज किया है. मां की भक्ति में लीन राजेश मिश्रा धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाते नजर आ रहे हैं. मां के जयकारे लगाते हुए हर कोई ढोल की ताल पर झूमता दिखाई दे रहा है. वीडियो में मां की आरती के साथ रंग और गुलाल की बारिश होती दिख रही है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल दुर्गा पूजा रखा गया है.
स्पेशल सॉन्ग के लिरिक्स राजेश मिश्रा ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने में राजेश मिश्रा ने अपने सुरों का जादू भी चलाया है. इस गाने को म्यूजिक दामोदर राव ने दिया है. यह गाना फिल्म बागी इश्क का है. इस फिल्म में संदीप सिंह राजपूत और प्रियंका पंडित के बीच दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.
बागी इश्क के इस गाने में दुर्गा पूजा का त्यौहार सबकी निगाहें अपनी और खींच रहा है. इस गाने में केवल राजेश मिश्रा की ही आवाज नहीं बल्कि ममता रावत, आलोक कुमार, पामेला जैन जैसे मशहूर सिंगर की भी आवाज भी सुनाई दे रही है. बीते दिन रिलीज हुए इस गाने को आप वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने को अभी तक 20000 से भी ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल सका है.
यह भी पढ़ें:-
Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई