भोजपुरी गानों का क्रेज आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. यही, वजह है कि कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है.इसी बीच मोनालिसा और पवन सिंह का एक सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा जमकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से जाना जाता है, वही  मोनालिसा को भी भोजपुरी सेंसेशन के नाम से दाना दाता है. ऐसे में जब दोनों एक साथ किसी फिल्म और गाने में नजर आते हैं तो रिकॉर्ड टूटना लाजिमी है. लेकिन, इन दिनों मोनालिसा और पवन सिंह का जो गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है वो 2014 में ही रिलीज हुआ था.

सॉन्ग में है कई अश्लील स्टेप

अभी तक इस गाने को 104 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुकते हैं. भोजपुरी गानों के फैंस इस सॉन्ग को खूब देख रहे हैं.मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने का नाम है 'जग है प जाता'.इस गाने में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह के संग मोनालिसा डांस करते हुए कितने अश्लील स्टेप्स कर रही हैं.

 

फैमिली के सामने गलती से भी ना देखें

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर आप इस गाने को देखना और सुनना चाहते हैं तो फैमिली के सामने में नहीं, बल्कि अकेले में देखें. इस गाने को पवन ने खुद गया है और उनका साथ दिया है कल्पना पटवारी ने. ये सॉन्ग जिद्दी आशिक फिल्म का है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

पवन सिंह ने सिंगिंग से की थी करियर की शुरुआत

मालूम हो पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर ही की थी, एक्टिंग में तो उन्होंने बाद में किस्मत आजमाई. पवन सिंह ने जब करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने सिर्फ दो साल गाने ही गाए थे. लेकिन, धीरे-धीरे वो फिल्मों में भी नजर आने लग गए और देखते ही देखते पावर स्टार बन बैठे.

ये भी पढ़ें:-'वन नाइट स्टैंड' पर आखिर ये क्या बोल गईं अनुपमा की श्रुति, मच गया खूब बवाल!