Nirahua And Akshara Singh Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) लंबे वक्त से भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का डंका बजाते नजर आ रहे हैं. इन दिनों निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपना पैर जमाते दिख रहे हैं. निरहुआ को जिस तरह भोजपुरी सिनेमा में दर्शकों का प्यार मिलता आया है उसी तरह उन्हें राजनीति की दुनिया में भी जनता का फुल सपोर्ट मिल रहा है.


निरहुआ के चाहने वाले लंबे वक्त से उनके गानों को मिस कर रहे थे, ऐसे में निरहुआ ने हाल ही में भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के साथ अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. निरहुआ और अक्षरा सिंह का यह गाना एसआरके म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबकी निगाहें अपनी और खींच ली हैं.


निरहुआ के इस गाने को दर्शक बार बार सुन रहे हैं. इस गाने का टाइटल पातर कमरिया रखा गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह काली साड़ी पहने निरहुआ को रिझाने की कोशिश में जुटी नजर आ रही है. अक्षरा सिंह और निरहुआ का ये गाना फिल्म 'जान लेबू का' का है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, तो वहीं इस गाने में दिनेश लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने सुरों का जादू चलाया है.



निरहुआ और अक्षरा सिंह की दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. पातर कमरिया में जहां एक और अक्षरा सिंह अपनी बलखाती अदाओं का जादू चला रही हैं तो वहीं निरहुआ भी अक्षरा सिंह के आगे पीछे डोलते नजर आ रहे हैं. इस गाने को अभी तक 100000 से भी ज्यादा दर्शकों ने अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. 9000 से भी ज्यादा दर्शक इस गाने पर लाइक का बटन दबा चुके हैं. लगातार इस गाने पर चाहने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है.


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: आलिया भट्ट के पहले करवा चौथ पर सास नीतू कपूर ने लिखी ये खास बात, शेयर की प्यारी तस्वीर