Neha Singh Rathore On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का करार जवाब दिया है. ऐसे में पूरा देश खुशी से झूम रहा है और सेना को उनके कामयाब मिशन के लिए शाबाशी दे रहा है. 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अब भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भी रिएक्ट किया है और भारतीय सेना पर गर्व जताया है.
नेहा सिंह राठौड़ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक के बाद एक तीन पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट उन्होंने लिखा- 'भारतीय सेना जिंदाबाद. जय हिन्द.' दूसरी पोस्ट में नेहा ने लिखा- 'एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों.'
'दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं'एक और पोस्ट करते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने भारतीय नागरिकों की एकता के बारे में बात की है. उन्होंने कहा- 'आपसी असहमतियां अपनी जगह हैं. लेकिन बाहर के दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं. भारत के दुश्मन ये बात बिल्कुल न भूलें कि जरूरत पड़ने पर इस देश का हर नागरिक देश के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहेगा.'
नेटिजन्स ने किया सिंगर को ट्रोलनेहा सिंह राठौड़ की देशभक्ति भावना देखकर सोशल मीडियै यूजर्स उनपर तंज कस रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया- 'देख रहे हो विनोद, FIR का असर.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'काश यही बात पहले ही कह देतीं. अब पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की भाषा मत बोलना. देर आईं लेकिन दुरुस्त आईं.' जय हिन्द. इसके अलावा एक ने लिखा- 'आज तबले में बासुरी की धुन क्यों आ रही है.'
सरकार पर तंज कसती आई हैं नेहाबता दें कि नेहा सिंह राठौड़ अक्सर अपनी गायिकी से सरकार पर तंज कसती नजर आई हैं. वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी उन्होंने कुछ विवादित पोस्ट किए थे जिसे लेकर उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई है. अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उनका देशभक्ति से भरा पोस्ट देखकर लोग हैरान हो गए हैं और अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.