Bhojpuri Celebrity Reaction on India Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. मंगलवार की देर रात भारतीय आर्मी ने पाकिस्चान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर मिसाइले दाग दी और इसी के साथ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को जमीनोदोज कर दिया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पूरा देश शुशी से उछल पड़ा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ और अब भोजपुरी सितारों ने भी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का दश्न मनाया है.
खेसारी लाल यादव ने ऑपरेशन सिन्दूर पर यूं किया रिएक्टभोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव ने भारत के पाक पर किए गए ऑपरेशन सिन्दूर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मॉक ड्रिल की ओर इशारा करते हुए एक्स पर लिखा- 'अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे ( तो ये सायरन पाकिस्तानियों के लिए बजाया गया था).'
आम्रपाली दुबे ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर जताई खुशीवहीं भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर शेयर करते हुए भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशई जाहिर की.
मनोज तिवारी ने लिखा हर गोली का हिसाब होगाभोजपुरी के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी की भी ऑपरेशन सिन्दूर पर अपनी रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'भारत माता की जय, आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत, 'ऑपरेशन सिंदूर'... हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा. जय हिंद.'
रवि किशन ने जय हिंद का लगाया नाराभोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने भी पोस्ट कर ऑपरेशन सिन्दूर पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जय हिंद... जय हिंद की सेना'
रवि किशन ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा, " ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी. सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई."
पहलगाम आतंकी हमले का लिया भारत ने बदलाबता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से भून डाला था. इन आतंकियों ने इन लोगों से पहले धर्म पूछा और हिंदू सुनते ही गोली चला दी ही। इस हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में था क्या आम क्या खास सभी ने इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था. वहीं हमले के करीब 2 हफ्ते बाद ही भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक इनमें जैश के चार, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत किए गए हैं. वहीं पूरा देश भारतीय सेना और मोदी सरकार की इस कार्रवाई पर खुशी जता रहा है.