Monalisa Pregnancy News Viral Know The Truth: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी मोस्ट लवेबल कपल का जिक्र होता है तो सबकी जुबां पर विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा का आता है. भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी में यह जोड़ी टॉप पर शुमार होती है. बीते दिनों मोनालिसा और विक्रांत के मां-बाप बनने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी जिसमें विक्रांत मोनालिसा (Monalisa) के पेट पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं लेकिन इस खबर को झूठा बताते हुए हाल ही में विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) ने एक इंटरव्यू में बेबी प्लैनिंग पर बात की है.


एक हिदी चैनल को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने मोनालिसा के मां बनने की खबर का खंडन किया.  साथ ही उन्होंने इस खबर के साथ एक खुशखबरी भी दे डाली. विक्रांत की माने तो वह और मोनालिसा बेबी प्लानिंग कर रहे हैं.


विक्रांता मोनालिसा की शादी को 5 साल हो चुके हैं, ऐसे में यह दोनों उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब उनके घर में भी नन्हीं किलकारियां गूंजेगी. वायरल हो रही फोटो का सच बताते हुए विक्रांत ने बताया कि वह फोटो गणपति बाबा के दर्शन की थी जो कोरोना काल के दो साल बाद ली गई थी. 



विक्रांत में इंटरव्यू में यह बात साफ कर दी है कि वह फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं, और जैसे ही यह बात सच्ची होगी वह फैंस से ये खुशखाबरी जरूर शेयर करेंगे.


वहीं बात करें मोनालिसा विक्रांत सिंह राजपूत के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों जहां मोनालिसा अपने कॉमेडी शो फव्वारा चौक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं साथ ही एक्ट्रेस वेब सीरीज 'हसरतें' में भी धमाल मचाती दिख रही हैं. तो वहीं उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत मशहूर अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के साथ फनमौजी फिल्म में काम कर रहे हैं. विक्रांत सिंह राजपूत और रक्षा गुप्ता की कई खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती नजर आती हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर