Manoj Tiwari Bhojpuri Movie: मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से इस इंडस्ट्री की शान बढ़ाई है. उनका जलवा फिल्मों में देखने को मिलता है और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. मनोज तिवारी ने अपने फिल्मी करियर में कुछ ऐसी फिल्में दी हैं जिनका रिकॉर्ड आजतक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई हैं. मनोज तिवारी ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी है. 22 साल से उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. मनोज तिवारी की इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है. आइए आपको मनोज तिवारी की इस फिल्मों के बारे में बताते हैं.

ससुरा बड़ा पईसावालामनोज तिवारी ने रानी चटर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इसमें से एक ससुरा बड़ा पईसावाला भी है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जिसमें मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. 30 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी. ये भोजपुरी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

22 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड

मनोज तिवारी की इस फिल्म का रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. ससुरा बड़ा पईसावाला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके जो करीब जो फिल्म पहुंच पाई थी वो दिनेश लाल यादव की फिल्म प्रतिज्ञा है. प्रतिज्ञा बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.

प्रतिज्ञा ने की थी इतनी कमाई

दिनेश लाल यादव की फिल्म प्रतिज्ञा 2008 में आई थी. प्रतिज्ञा में निरहुआ के साथ पवन सिंह, पाखी हेगड़े और सोनाली जोशी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म का बजट ससुरा बड़ा पईसावाला से ज्यादा था, लेकिन कमाई उसकी के बराबर 35 करोड़ की थी. मनोज तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ पाना अभी तक पॉसिबल नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 7: वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही ‘छावा’, 300 करोड़ से बस रह गई इतनी दूर