Mahi srivastav Hot Bhojpuri Song Going Viral: माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली माही श्रीवास्तव इंस्टा पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. अपनी नखरीली अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastav) बीते दिनों खूब सुर्ख़ियों में छाई रहीं. सोशल मीडिया पर इन दिनों माही श्रीवास्तव का एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल 'दोहा में का करबा' रखा गया है. माही श्रीवास्तव के इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है. यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक युट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.


माही श्रीवास्तव इस गाने में अपनी नखरीली अदाओं का परचम लहराते हुए अपने को एक्टर के साथ बोल्ड सीन फिल्माती नजर आ रही हैं. मांग में सिंदूर कानों में झुमके पहने माही श्रीवास्तव बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. हरी और लाल साड़ी में एक्ट्रेस का लुक दमदार नजर आ रहा है. माही श्रीवास्तव के इस गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. यह गाना देखते ही देखते 2 मिलियन क्लब में शुमार हो चुका है.



माही श्रीवास्तव के इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. इस गाने को रिलीज रत्नाकर कुमार ने किया है. इस गाने को डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है. शिवानी सिंह इस गाने में अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाती नजर आ रही हैं. इस गाने पर 30000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना डाला है. यह गाना आप सावन, स्पॉटिफाई, आईट्यून जैसे तमाम म्यूजिक एप पर सुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने अतरंग अंदाज में पहना शर्ट, वीडियो देख यूजर्स ने कहा-'धोखा है ये तो'