Maha Shivratri 2023 Special bhojpuri Songs: महादेव का हर भक्त आज महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मना रहा है. सोशल मीडिया से लेकर गली चौबारे तक सिर्फ और सिर्फ महादेव के गाने बजते नजर आ रहे हैं. हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहा है, और घर के आँगनो से महादेव के भजन की गूंज सुनने को मिल रही है. अगर आप भी अपने घर को भगवान शिव के भजनों में रंगना चाहते हैं तो हम आपके लिए भोजपुरी जगत के बहुत शानदार भजन लेकर आए हैं जिन्हें नामी सितारों ने गाया है. भगवान शिव की भक्ति में यह सितारे अक्सर लीन नजर आते हैं. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri Special Songs) के खास मौके पर हर घर इन्हीं की गूंज सुनाई दे रही है.

भोला जी के बारात में4 साल पहले इश्तार भोजपुरी पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का यह गाना आज के दिन आप अपने घर में बजा सकते हैं, और भगवान शिव के रंग में रंग सकते हैं. इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.

महाशिवरात्रि स्पेशल भजनअगर आपको रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की आवाज में महाशिवरात्रि के मौके पर स्पेशल गाना सुनना है तो आप यह गाना सुन सकते हैं इस गाने को हजारों बार सुना जा चुका है.

जय जय शिव शंकर खेसारी लाल यादव का एक और धमाकेदार गाना 'जय जय शिव शंकर' भी आप महाशिवरात्रि के खास मौके पर सुन सकते हैं. इस गाने को 26 मिलियन बार सुना जा चुका है. यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.

ओम नमः शिवायपवन सिंह और अलका झा का ओम नमः शिवाय गाना भी सुपरहिट गानों में से एक है. आप महाशिवरात्रि के मौके पर ये गाना बजा सकते हैं. इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यह गाना मां अम्मा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

 

यह भी पढ़ें- Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर' में 'गुड्डु भैया' के ससुर बने शाहनवाज प्रधान का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत