Kili Paul Dance video on Pawan Singh Song: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप तंजानिया के सबसे मशहूर शख्स किली पॉल को तो जानते ही होंगे. किली पॉल की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती नजर आती हैं. इन दिनों किली पॉल पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी गानों का क्रेज चढ़ा नजर आ रहा है. रोजाना किली पॉल (Kili Paul) किसी ना किसी भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन लगता है कि किली पॉल के सबसे चहीते आपके पावर स्टार हैं. जी हां किली पॉल ने अभी तक जितनी भी भोजपुरी वीडियो बनाई हैं उनमें से सबसे ज्यादा वीडियो पवन सिंह के सुपरहिट गानों पर बनाई गई हैं. पवन सिंह के गानों पर मजेदार डांस करते हुए किली पॉल ने चाहने वालों का दिल जीत लिया है.
किली पॉल ने पवन सिंह के गाने पर मारे ठुमके किली पॉल की वीडियो में बहन नीमा पॉल (Neema Paul) संग पवन सिंह के सुपरहिट गाने 'हरी हरी ओढ़नी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बीच खेत में दोनों कमर मटकाते हुए दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो आग की तरह फैल चुकी है. वायरल हो रही इस वीडियो में दोनों के किलर डांस मूव्स देख कोई भी इनका दीवाना हो सकता है. किली पॉल को शुरुआत से ही बॉलीवुड गानों का बढ़ा क्रेज था. लेकिन जब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाना शुरू किया तो चाहने वाले भी उनकी ओर खींचे चले आए.
वायरल हुआ नीमा पॉल संग किली का वीडियोबीते दिनों किली पॉल ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी और साउथ फिल्मों के गानों पर कई वीडियोस बनाई हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि लोगों को अपनी और कैसे अट्रैक्ट करना हैं. किली पॉल बिग बॉस जैसे मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं. जहां पहले वह गानों पर डांस करते दिखाई देते थे तो वहीं धीरे-धीरे वह इन गानों पर अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाते हुए भी नजर आते हैं. केवल किली पॉल ही नहीं बल्कि उनकी बहन नीमा पॉल की भी पापुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला है.