Cooler Kurti Mein Laga La: भोजपुरी गानों का अपना फैन बेस है और ये देश भर में काफी पॉपुलर हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक ने भोजपुरी गानों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. ऐसे में दोनों एक वीडियो वायरल हो गया था.

Continues below advertisement

वायरल वीडियो में काजल राघवानी जब शिकायत करती हैं कि उन्हें बहुत गर्मी लग रही है और पसीने से उनका मेकअप खराब हो रहा है, तो खेसारी लाल यादव उन्हें गर्मी से बचने का बेहद दिलचस्प तरीका बताते हैं. वे काजल से कहते हैं कि वे अपनी कुर्ती में कूलर लगवा लें जिससे उनको हवा लगती रहेगी और गर्मी नहीं लगेगी.

Continues below advertisement

वीडियो को मिले थे 373 मिलियन व्यूजदरअसल ये वीडियो फिल्म 'दीवानापन' का गाना 'कूलर कुर्ती में लगा ला' है. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इसके सारे गाने लोगों को खूब पसंद आए थे. लेकिन 'कूलर कुर्ती में लगा ला' का यूट्यूब पर जलवा रहा. इस गाने में काजल राघवानी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाएं देखने लायक रहीं. वहीं गाने के बोल और खेसारी लाल यादव की आवाज के साथ-साथ उनका चुलबुला अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया. ऐसे में ये गाना हिट रहा और इसे यूट्यूब पर 373 मिलियन व्यूज मिले.

बेहतरीन सिंगर हैं खेसारी लाल यादवबता दें कि खेसारी लाल यादव एक एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन भोजपुरी सिंगर भी हैं. उनकी फिल्मों के ज्यादातर गानों में उनकी ही आवाज सुनने को मिलती है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की दिग्गज हसीनाओं के साथ काम किया है. इस लिस्ट में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा और अंजना सिंह जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: भारी कर्जे के बोझ तले दबे हैं 'तारक मेहता...' के 'सोढ़ी', 34 दिनों से नहीं खाया खाना, ऐसे कर रहे गुजारा