Khesari Lal Yadav Reacts On Viral Video: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर लगातार बिहार के पटना की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बिहारी शख्स जो कि हाथों में तिरंगा लिए नजर आ रहा है, को बिहार पुलिस बुरी तरह पीटती नजर आ रही है. 


खेसारी लाल यादव सहित कई अन्य लोगों ने भी इस वायरल वीडियो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. खेसारी ने इस अपने ट्विटर हैंडल जो वीडियो के स्टिल शेयर किए हैं. अपने पोस्ट में खेसारी लाल ने लिखा, 'बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?' खेसारी के इस पोस्ट पर फैंस की भी जमकर प्रतिक्रिया सामने आई है.


रेप की FIR रद्द करवाने के लिए आदित्य पंचोली ने बॉम्बे HC में लगाई अर्ज़ी, 2019 में एक्ट्रेस ने किया था केस






यहां बता दें कि खेसारी लाल यादव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली तस्वीर पटना की है जिसमें तिरंगा लिए शख्स को पुलिस पीट रही है. वहीं दूसरी वीडियो यूपी के नोएडा की है. हाल ही में नोएडा की एक सोसाइटी से वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नशे में धुत एक महिला कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करती नजर आ रही थी. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था. 


छात्र की पिटाई का वीडियो जमकर हो रहा वायरल


आपको बता दें कि छात्र की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पटना जिला के एडीएम केके सिंह छात्रों की लाठी-डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद से ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ट्विटर पर यूजर लगातार इसे शेयर कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जता रहे हैं.


फिल्म Haddi से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हैरान करने वाला लुक, देखकर फैंस को लगेगा झटका