Aditya Pancholi:  बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के खिलाफ साल 2019 में रेप की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अब इस एफआईआर को रद्द करने के लिए आदित्य ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इस मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर 2022 को होगी. पुलिस और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया गया है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साल 2019 में मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने कहा था कि ये मामला 10 साल पुराना है. आदित्य पर कई बार रेप करने के आरोप लगे थे.


आदित्य पंचोली ने कही थी ये बात
रेप केस में शिकायत दर्ज होने के बाद आदित्य पंचोली ने कहा था- मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है. मैं मुंबई पुलिस का पूरा सहयोग करुंगा. मुझे पता था मेरे खिलाफ मामला दर्ज होगा. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. एफआईआर के बाद से पुलिस ने मुझ संपर्क नहीं किया है.


ये पहली बार नहीं है जब आदित्य पंचोली किसी मामले में फंसे हो. वह अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कुछ समय पहले फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने आदित्य पंचोली पर गाली गलौज, धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था. सैम फर्नांडिस का आरोप था कि वह आदित्य के बेटे सूरज के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी फिल्म को कोई फाइनेंस करने के लिए तैयार नहीं था. फिल्म बनाने के लिए जब कोई प्रोड्यूसर तैयार नहीं हुआ तो प्रोड्यूसर सैम ने आदित्य पंचोली को यह बात बताई, जिसके बाद 27 जनवरी को आदित्य पंचोली ने फ़िल्म प्रोड्यूसर सैम को जुहू के सन एंड सन होटल में मिलने के लिए बुलाया और उसी दौरान आदित्य सैम को धमकी देते हुए कहने लगे कि आपको फिल्म मेरे बेटे के साथ ही बनानी है, नहीं तो मैं तुम्हे खत्म कर दूंगा. सैम फर्नांडिस ने बताया कि आदित्य पंचोली ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.


ये भी पढ़ें: Watch: चहल संग रिश्ते में खटास के बाद अब धनश्री ने पति से कहा 'मैं मायके जा रही हूं', जानें क्या है मामला?


Khushi Kapoor On Vacation: छुट्टियों पर गईं खुशी कपूर ने दोस्तों संग की Hiking, तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'LA में ये नहीं किया तो..'