Khesari lal Yadav song Crosses 160 Million Views: भोजपुरी जगत में सबसे महंगे सितारों में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाते दिखाई देते हैं. खेसारी लाल यादव अपने ठेठ अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. खेसारी लाल यादव आए दिन किसी न किसी म्यूजिक एल्बम के चलते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में तबाही मचाते नजर आते हैं. उनके गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती दिखती हैं. उनके चाहने वाले उनकी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर शेयर करते दिखाई देते हैं. अपने दमदार अभिनय के दम पर खेसारी लाल यादव ने दर्शकों को अपना कायल बना लिया है. सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.

 खेसारी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए  उनके लिए कोई न कोई नया गाना तोहफे में लाते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर बीते काफी दिनों से खेसारी लाल यादव का पुराना गाना खूब वायरल होता दिख रहा है. इस वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव रानी के साथ ताबडतोड डांस करते तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका गमछा लूंगी स्टाइल भी फैंस को दीवाना बना रहा है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल सैया के रोटी रखा गया है.

खेसारी लाल यादव ने इस गाने को अनुपमा यादव के साथ गाया है. यह गाना आप एस4यू भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. खेसारी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने को 160 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: 

Kartik Aaryan की फिल्म 'आशिकी 3' से जेनिफर विंगेट की डेब्यू पर अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी, कही ये ये बात..

नाना बनने पर Anil Kapoor ने मारा अपनी फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' का ये डायलॉग