Khesari Lal Yadav And Yamini Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में इन दिनों यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव की दमदार केमिस्ट्री के चर्चे हो रहे हैं. यामिनी सिंह खेसारी लाल यादव एक दूसरे के साथ हर दूसरी एल्बम में काम करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर हम यह बताएं कि यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच झगड़ा हो गया है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. जानते हैं आप थोड़े से खफा जरूर होंगे लेकिन ज्यादा परेशान मत होइए क्योंकि यह झगड़ा उनके नए गाने में देखने को मिला है. 


खेसारी और यामिनी की प्यार भरी नोक-झोंक 
खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल उन्होंने हो गई झगड़ा रखा गया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना आप वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और कवि जी ने लिखे हैं तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. खेसारी लाल यादव की वीडियो को रिलीज हुए मात्र 2 घंटे ही बीते हैं और इस गाने में 100000 व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए 2 लाख व्यूज की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.



यामिनी सिंह इस गाने में खेसारी लाल यादव से रूठी हुई नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव का ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है. यामिनी सिंह खेसारी लाल यादव की हरकतों से काफी खफा नजर आ रही हैं लेकिन वीडियो में उनके लटके झटके देखने के बाद किसी का भी दिल पिघल सकता है. लाल साड़ी पहने दिख रही यामिनी की पतली कमर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया है.


खेसारी लाल यादव इस वीडियो में यामिनी सिंह को मनाने की खूब कोशिश कर रहे हैं लेकिन यामिनी मानने का नाम ही नहीं ले रहीं. खेसारी लाल यादव को यामिनी की खूब धुनाई झेलनी पड़ी है. एक्टर जी तोड़ मेहनत करते हुए उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.


 


यह भी पढ़ें-तुम बनोगी नागिन? सवाल पूछ कर Mahekk Chahal पर हंसते थे दोस्त, एक्ट्रेस ने किया रिवील