Khesari Lal Yadav and Rani Chatterjee Sad Song Going viral: भोजपुरी सिनेमा की कई सुपरहिट जोड़ियां प्यार और तकरार भरी कहानियों के लिए मशहूर है. आज हम आपको फिल्मी पर्दे पर फिल्माई गई एक ऐसी ही लव स्टोरी दिखाने जा रहे हैं. इस वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव टूटे दिल के साथ सड़क के कोने-कोने पर गिरते पड़ते नजर आ रहे हैं. रानी चटर्जी की यादों में डूबे हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.


खेसारी लाल यादव बारिश में हाथ में दारू की बोतल लिए रानी चटर्जी के ख्वाबों में डूबे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो का टाइटल- दुश्मन बनल ज़माना- रखा गया है. इस टाइटल से यह बात तो साफ होती है कि खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की लव स्टोरी की दुनिया दुश्मन बनी हुई है. खेसारी लाल यादव फिल्मी पर्दे पर अपने कमाल के एक्सप्रेशंस के जरिए फैंस से कनेक्ट करते नजर आते हैं. 


खेसारी लाल यादव ने फिल्मी सफर में खूब मशक्कत की है. खेसारी लाल यादव की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. तो वही रानी चटर्जी ने भी अपनी दमदार अदाकारी और अपने खूबसूरत अंदाज से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का वायरल हो रहा है यह गाना फिल्म ‘जानम‘ का है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव रानी चटर्जी के अलावा विराज भट्ट और पूनम दुबे ने भी काम किया है.



खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के गाने पर लाखों दर्शकों ने अपने बेशुमार प्यार की बारिश की है. इस गाने पर 46 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहा यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का हाल बेहाल नजर आ रहा है. बीच-बीच में रानी चटर्जी का अनदेखा अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है.


ये भी पढ़ें-


51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा


Sunny Deol Dialogues: सनी देओल के ये डायलॉग सुनकर पाकिस्तानियों का भी कांपा कलेजा, दमदार एक्टिंग से जीत लेते हैं दिल