Dinesh Lal Yadav Birthday: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनको भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे भर भरकर बधाइयां दे रहे हैं. निरहुआ की दोस्त और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक्टर के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है और उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं.
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर निरहुआ के साथ अपनी फोटोज वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में निरहुआ अपने दोस्तों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आम्रपाली भी उनके साथ मौजूद रहीं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने भोजपुरी गाना 'तोहर आदत हो रहल बा' भा लगाया है और निरहुआ के लिए कैप्शन भी लिखा है.
'आप हमेशा सबके दिलों पर राज करते रहें'आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दिनेश लाल यादव जी. भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखें, समृद्ध रखें, दीर्घयु दे और आप हमेशा सबके दिलों पर राज करते रहें. बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. वे फिल्म राजा बाबू, पटना टू पाकिस्तानी, लल्लू की लैला, सिपाही, राम लक्खन, आशिक आवारा, निरहुआ हिंदुस्तानी और फसल जैसी फिल्मों में साथ नजर आए हैं.
अक्षरा सिंह ने भी दी निरहुआ को बधाईभोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने भी निरहुआ को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निरहुआ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे दिनेश लाल यादव सर, ईश्वर खूब स्वस्थ और सफल बनाए रखे.