Pawan Singh and Kavya Singh Hit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक से बढ़कर एक गानों के लिए पहचाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डालता है. उनके गानों को दर्शकों की ओर से बेहद अच्छा और धमाकेदार रिस्पांस मिलता आया है. फैंस टकटकी लगाए उनके गानों का इंतजार करते हैं. ऐसे में अब पवन सिंह का कोई नया गाना तो नहीं लेकिन पुराना गाना फिर एक बार चर्चाओं के बाजार में छा चुका है. यह गाना करीबन 7 साल पुराना है, लेकिन इस गाने को सुनकर ऐसा लगता है कि यह गाना जस्ट अभी अभी रिलीज हुआ हो. इस गाने को साल 2015 में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. पवन सिंह के साथ इस गाने में काव्या सिंह भी नजर आ रही हैं. पवन सिंह और काव्या सिंह की दमदार केमिस्ट्री के फैंस कायल हो चुके हैं. 

पवन सिंह के गाने का टाइटल चादर में गदर रखा गया है. यह गाना बीते काफी दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड किए जा रहा है. इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 28000 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक की बरसात की है. साथ ही कमेंट बॉक्स में पवन सिंह और काव्या सिंह को अपना फेवरेट बताया है. उनका यह मजेदार रोमांटिक सॉन्ग यूट्यूब पर रोमांस का तड़का लगातार नजर आ रहा है.

पवन सिंह का यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने को पवन सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया, साथ ही इस वीडियो में खुशबू जैन की आवाज भी सुनाई दे रही है. एक्ट्रेस काव्या सिंह ने गाने में जबरदस्त डांस दिखाया है, साथ ही अपने कातिलाना एक्सप्रेशन से लाखों दिलों को ढेर कर दिया है. दोनों के बीच जबरदस्त प्यार और तकरार देखने को मिल रही है. यंगस्टर्स गाने से कनेक्ट होते नजर आ रहे हैं. वीडियो को लोग बार-बार देखे जा रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. बता दें, यह गाना फिल्म संग्राम का है.

यह भी पढ़ें:- 

'योद्धा' की शूटिंग करने कुल्‍लू पहुंचे Sidharth Malhotra, फिल्‍म की हीरोइन हैं इतनी ग्‍लैमरस

साउथ की बिंदास अभिनेत्री Amala Paul ने खोली तेलुगू इंडस्‍ट्री की पोल, कई स्‍टार संग की हैं फिल्‍में