'योद्धा' की शूटिंग करने कुल्लू पहुंचे Sidharth Malhotra, फिल्म की हीरोइन हैं इतनी ग्लैमरस
इन दिनों बॉलीवुड में साउथ स्टार्स की डिमांड खूब बढ़ गई है. कई स्टार्स एंट्री मार चुके हैं तो कई इसकी तैयारी में हैं. राशि खन्ना भी इसमें शामिल हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में राशि खन्ना को फीमेल लीड के रूप में कास्ट किया गया है. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है और इसको लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं.
'योद्धा' की शूटिंग पिछले काफी समय शुरू हो चुकी है और नई अपडेट ये है कि टीम अगले शेड्यूल के लिए कुल्लू मनाली पहुंच चुकी है.
सिद्धार्थ और राशि दोनों ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर कुल्लू मनाली पहुंचने की जानकारी फैंस को दी है. वीडियो में उनकी फ्लाइट लैंड करती नजर आ रही है.
वैसे सिद्धार्थ पहले बॉलीवुड एक्टर नहीं हैं, जिनके साथ राशि काम कर रही हैं. वह अजय देवगन के साथ फिल्म ''रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से धमाकेदार ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं.
'योद्धा' में सिद्धार्थ के साथ राशि को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहद ग्लैमरस भी हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं.
राशि की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है. उनका लुक हमेशा चर्चाओं में रहता है. वह साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
राशि की हाल ही में साउथ स्टार धनुष के साथ रिलीज हुई फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' सुपरहिट रही थी. लोगों को इसकी लव स्टोरी बहुत पसंद आई थी. ऐसे में राशि की अगली फिल्म से फैंस को जरूर काफी उम्मीदें होंगी.