Nayi Jhulni Ke Chhaiya song going viral : भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति की दुनिया में अपना डंका बजाने वाले दिग्गज कलाकार निरहुआ (Nirahua) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. निरहुआ ने अपनी दमदार अदायगी से लाखों दिलों को दीवाना बनाया है. निरहुआ ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे के साथ की हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले हमेशा बेकरार नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को सामने बैठी ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला है. निरहुआ का एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें निरहुआ बारिश में आम्रपाली दुबे के साथ भीगे भीगे नजर आ रहे हैं. नशीली शाम की रात में चमचमाती बारिश के नीचे यह दोनों रोमांटिक पल बिताते दिखे हैं.
निरहुआ हिंदुस्तानी का यह गाना आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है. यह गाना साल 2019 में रिलीज किया गया था. आप इस गाने को भी आईपीएल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. वायरल हो रही वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की दमदार केमिस्ट्री फैंस को उनके इशारों पर झूमने पर मजबूर कर रही है. एक पल निरहुआ खेतों में दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरे पल वो नशीली शाम का लुफ्त उठा रहे हैं.
निरहुआ के इस गाने का टाइटल नई झुलनी के छईया (Nayi Jhulni Ke Chhaiya )रखा गया है. इस गाने पर 70 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. इस गाने को अभी तक 74 ,754,954 बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर चाहने वालों का प्यार देखने को मिल रहा है. इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही.
ये भी पढ़ें:
नाना बनने पर Anil Kapoor ने मारा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ये डायलॉग