Bhojpuri Song Khesari Lal Yadav Bhakti Geet: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नाम का डंका हर तरफ बजता नजर आता है. छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी अदायगी की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता के लाखों चाहने वाले हैं. आज खेसारी लाल यादव के पीछे लाखों दिल धड़कते नजर आते हैं. रोजाना इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है. इंटरनेट पर इन दिनों भोजपुरी गानों का खूब बोलबाला है. भोजपुरी जगत में हर तरह के गाने तैयार रहते हैं. भोजपुरी डकैत के नामी सितारे अपने दर्शकों के लिए तीज त्योहार से लेकर डीजे पार्टी सॉन्ग रिलीज करते नजर आते हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि 26 से नवरात्रि शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने मां के भक्तों के लिए अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.


खेसारी लाल यादव के साथ साथ इस वीडियो में आस्था सिंह भी मां का नाम जपते दिख रहे है. खेसारी लाल यादव के गाने का टाइटल जय जननी जय जय रखा गया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. यह गाना बीते 2 हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है. और देखते ही देखते इस गाने ने 900000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.



खेसारी लाल यादव के चाहने वाले लगातार इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए, उनपर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में मां के नाम के जयकारे गूंजते दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव बचपन से ही मां के बड़े भक्त रहे हैं. ऐसे में वह हर नवरात्रि अपना नया गाना लेकर हाजिर हो जाते हैं.


 


Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?


Khatron Ke Khiladi 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की ट्रॉफी? चमचाती कार की चाबी के साथ फोटो वायरल