Neelam Giri Latest Instagram Video Loved By Fans: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा में से एक नीलम गिरी अपनी अदाओं से सभी के होश उड़ाने में हमेशा से ही कामयाब रही हैं. नीलम गिरी की बोल्ड और हॉट अदाओं पर चाहने वालों की नजरें हमेशा से ही बनी रही हैं. एक्ट्रेस की दमदार अदायगी पर्दे पर खूब निखर कर सामने आती है. नीलम गिरी (Neelam Giri) हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं. रोजाना इंटरनेट पर नीलम गिरी की कोई ना कोई वीडियो वायरल होती दिखती है. आज फिर एक बार नीलम गिरी की एक साड़ी पहने हुए दमदार वीडियो वायरल होती नजर आई है. 


वायरल वीडियो में नीलम गुलाबी साड़ी पहने अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाती दिखी हैं. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नीलम शीशे के सामने खड़े होकर खूब लटके झटके मारती नजर आई हैं. इस वीडियो में नीलम गिरी ने शिल्पी राज और सर्वेश सिंह के गाने पर परफॉर्म किया है. इस वीडियो को अपनी इंस्टा पोस्ट पर शेयर करते हुए नीलम गिरी ने कैप्शन में गुलाबी लिखा है.






बेहद कम वक्त में इस वीडियो को 33000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए बेशुमार प्यार के रंग में रंग दिया है. गुलाबी साड़ी के साथ नीलम गिरी ने रेड हॉट लिप्सस्टिक लगा रखी है. वैसे कहना पड़ेगा गुलाबी रंग में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. यह वीडियो नीलम गिरी ने अपने घर पर शूट किया है. वैसे ये पहली दफा नहीं है को नीलम गिरी की कोई वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई हो. इससे पहले भी नीलम गिरी के कई दमदार वीडियोस इंटरनेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आई हैं. नीलम गिरी की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके चाहने वालों ने उन्हें गुलाबी मैम कहकर पुकारा है.


ये भी पढ़ें:


Arun Bali Filmography: 'सौगंध' से अरुण बाली ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आमिर-शाहरुख सभी के साथ कर चुके हैं काम


Prabhas And Om Raut: 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत से नाराज हैं प्रभास? दोनों का ये वीडियो हो रहा वायरल