पूरी फिल्म है कमर्शियलअजय सिन्हा ने फिल्म की जानकारी देते हुए बताया कि ये फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है. जिसे बेहद मेहनत से तैयार किया गया है. अजय ने बताया कि फिल्म की कहानी तो नई है ही साथ ही इस फिल्म का हर एक प्लॉट दर्शकों को नया अनुभव देगा. बता दें इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही चर्चाओं में आ गया है. दर्शक 'सब पे भारी जनेऊधारी' फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अजय ने बताया कि नई पीढ़ी के बहुत से लोग जनेऊ के बारे में नहीं जानते होंगे इसलिए उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी मान्यताओं को लोगों के सामने लाने की कोशिश की है. क्या है फिल्म की स्टारकास्टइस भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Cinema) की स्टारकास्ट की बात करें तो 'सब पे भारी जनेऊधारी' (Sabpe Bhari Janeudhari) में संतोष श्रीवास्तव, शालू सिंह, सूरज के शाह,अनुराधा यादव, अनामिका, प्रशांत राज, सत्य प्रकाश, अजय सिन्हा, अरुण सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया है. बता दें इससे पहले अजय सिन्हा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ससुर बड़ा पैसेवाला' बना चुके हैं जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री को खूब नाम दिलाया. अब अजय के फैंस को उनकी इस फिल्म का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
Bhojpuri New Movie: भोजपुरी फिल्म 'सब पे भारी जनेऊधारी' फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 06 Jul 2023 11:59 AM (IST)
Bhojpuri New Movie: भोजपुरी में नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. नई भोजपुरी फिल्म 'सब पे भारी जनेऊधारी' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.
'सब पे भारी जनेऊधारी' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Bhojpuri New Movie: भोजपुरी सिनेमा में बवाल मचाने के लिए एक नई फिल्म 'सब पे भारी जनेऊधारी' रिलीज होने के लिए तैयार है. भोजपुरी दर्शकों के लिए ये खुशखबरी है. ये फिल्म निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा ने तैयार की है. जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. इस फिल्म को अजय कुमार ने नए अंदाज में तैयार किया है.
Published at: 06 Jul 2023 11:59 AM (IST)