Yamini Singh give befitting reply to trollers: खेसारी लाल यादव के साथ इन दिनों हर तरफ छाई रहने वाली यामिनी सिंह फिर एक बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन की वीडियो शेयर करते हुए उन लोगों की क्लास लगाई है जो उन्हें उनके फिल्मी सफर में उनकी हाइट के लिए ट्रोल करते रहे हैं. यामिनी सिंह इन दिनों खेसारी लाल यादव के साथ एक के बाद एक हिट फिल्म और गानें देती नजर आ रही हैं. लेकिन यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है उन्हें उनकी हाइट की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक वक्त पर काम मिलना तक बंद हो गया था. लेकिन खेसारी लाल यादव उनकी जिंदगी में मसीहा बनकर आए और उन्होंने उनके साथ काम करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया.


यामिनी सिंह को आदमी कहकर टॉन्ट मारते थे लोग
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के कई डायलॉग हमेशा से ही लोगों को मोटिवेट करते नजर आए हैं. एक ऐसा ही डायलॉग यामिनी सिंह ने अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया है. जिसमें सुष्मिता सेन बोलती नजर आ रही हैं कि- अगर औरत हाइट में लंबी भी हो तो क्या हुआ , आप नजर उठा कर बात करेंगे तो वह सर झुका कर सुनेगी भी. सुष्मिता सेन ने यह बात तब कही थी जब वह कपिल के शो में आई थी. ये वीडियो फिर एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके साथ यामिनी सिंह ने भी अपने दिल की बात जगजाहिर कर डाली है. यामिनी की हाइट 5 फुट 11 इंच है. यामिनी सिंह ने अपने दिल की बात कहते हुए बताया है कि लोग उन्हें आदमी कहकर ट्रोल किया करते थे.




यामिनी सिंह ने अपने लिए आवाज उठाई और सुष्मिता सेन की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि- समझे ??? तो अगली बार मेरी हाइट की वजह से 'आदमी है' कहके मुझे टॉन्ट देने वालों के लिए. कमी ढूंढने वालों की कमी नहीं है. यामिनी सिंह का यह मैसेज सोशल मीडिया पर हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले भी यामिनी सिंह ने भोजपुरी जगत को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. और बताया है कि कैसे लोग उन्हें ये कहकर फिल्मों से निकाल दिया करते थे कि उनकी हाइट हीरो से लंबी है.






ये भी पढ़ें: Sara अपने Ex कार्तिक के साथ करना चाहती हैं फिर से रोमांस! एक्ट्रेस ने Aashiqui 3 में काम करने की जताई इच्छा