Rani Chatterjee Break From Social Media: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को झटका लग सकता है.
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेकदरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेना का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी रानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताई ये वजहइस पोस्ट में रानी ने लिखा है कि 'मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. मैं काफी बोर हो चुकी हूं और मुझे लग रहा है कि अब इस आदत को सुधारणा जरूरी हो गया है. मैं बहुत जल्द वापस आऊंगी जब मेरा मन करेगा. मैं आप सभी को बहुत मिस करने वाली हूं. मैं अब बस कुछ दिनों के लिए गायब होना चाहती हूं.'
फैंस का टूटा दिल वहीं एक्ट्रेस के इस फैसले से फैंस का दिल टूट गया है. रानी के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'आरामा करो और जल्दी वापस आ जाओ. मैं आपको बहुत मिस करूंगा..' तो किसी अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि 'जल्द आ जाओ रानी मैम...' वहीं एक फैन ने कहा कि हमें ये जानकारी देने के लिए धन्यवाद.' फैंस अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म से किया था डेब्यूबता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. भोजपुरी की बड़ी हीरोइनों में उनका नाम शुमार है. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के होश उड़ा देती हैं.
बता दें कि पिछले 2 दशकों से रानी चटर्जी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से उन्होंने अपना डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म में मनोज तिवारी संग उनकी जोड़ी सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने सीता, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.