Rani Chatterjee Viral Video From Mandap: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के चलते भी खूब सुर्खियों में छाई रहती है. बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानी चटर्जी दुल्हन के लिबास में मंडप में बैठी नजर आ रही हैं.


सोशल मीडिया पर उस वीडियो को देखने के बाद से ही लगातार उनकी शादी की खबरें उड़ने लगी हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के चाहने वाले इस वीडियो को देखने के बाद कंफ्यूज है कि शादी सच में हुई है या यह किसी फिल्म का सीक्वेंस है. ऐसे में पूरी जांच-पड़ताल के बाद हम आपके लिए रानी चटर्जी की शादी से जुड़ा ये सच लेकर आ चुके हैं.




यह बात बिल्कुल सच है कि वीडियो में रानी चटर्जी दुल्हन के लिबास में सभी रीति रिवाज निभाते हुए किसी शख्स के साथ शादी करती दिख रही हैं. लेकिन यह वीडियो शादी का नहीं है बल्कि फिल्म की शूटिंग का है. जहां रानी चटर्जी के साथ में नजर आ रहा यह शख्स कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी एक्टर समर सिंह हैं जो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग का सीक्वल शूट कर रहे हैं.






रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर में 450 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और इन फिल्मों में उन्होंने 450 से भी ज्यादा बार दुल्हन का जोड़ा पहना है. बता दें रानी चटर्जी का यह सीन फिल्म सौगंध भोलेनाथ की का है. और जब तक किसी फिल्म में रानी चटर्जी दुल्हन न बने तो फिर क्या ही मजा. इस खबर से आपकी शादी वाली कन्फ्यूजन तो मिट ही गई होगी. रानी चटर्जी को दुल्हन बनता देख फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाती है, लेकिन लंबे वक्त से रानी चटर्जी के फैंस उनकी असली शादी देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:  Empire Magazine: 'किंग खान' के नाम एक और खिताब...दुनिया के 50 सबसे महान एक्टर्स में शामिल हुए शाहरुख खान