Nidhi Jha Comeback Breakup song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर क्वीन निधि झा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. यश कुमार से शादी के बाद निधि झा ने फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बना ली थी. लेकिन एक्ट्रेस ने फिर एक बार कमबैक करते हुए सबको हैरान कर डाला है. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि निधि झा (Nidhi jha) यश कुमार से शादी करने के बाद कितनी खुश हैं लेकिन इस बीच उन्होंने अपने कमबैक सॉन्ग के लिए ब्रेकअप सॉन्ग चुना है. जी हां हम जानते हैं यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो में निधि झा को आप रैप करते हुए भी देख सकते हैं जी हां निधि झा का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.


निधि झा का रैप वीडियो 
निधि झा का ये गाना उनके पति यश कुमार के बैनर तले यश कुमार एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. निधि झा के इस गाने का टाइटल 'बेबी अब ब्रेकअप कर ले' रखा गया है. इस गाने को धर्म हिंदुस्तानी ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है. जो निधि अपनी एक्टिंग लिए पहचानी जाती थी वह निधि अब सिंगर और रैपर भी बन चुकी है. जल्द ही वह निर्माता के तौर पर भी पांच फिल्में लेकर आ रही हैं. निधि झा का यह गाना आज ही रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही इस गाने को 10,000 से भी ज्यादा लोगों ने कुछ ही मिनटों में देख लिया है. लगातार इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है.



निधि झा ने इस गाने में केवल रैप ही नहीं किया बल्कि अपने लुक से भी सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में दिख रहा निधि झा का रैपर लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शिमरी कैप, बड़ा सा ब्लेजर और चश्मे लगाए एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों के दिलों में बस यही सवाल आ रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने कमबैक सॉन्ग के लिए ब्रेकअप सॉन्ग ही क्यों चूज किया.


ये भी पढ़ें:-Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन