Monalisa Dance Video On Thumka Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बॉलीवुड की बड़ी फैन हैं. जैसे ही बॉलीवुड सितारों का कोई भी गाना रिलीज होता है मोनालिसा उन गानों पर डांस वीडियो बनाते हुए दर्शकों को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ठुमका सॉन्ग पर वीडियो बनाकर शेयर की है. वीडियो में जहां श्रद्धा कपूर पीली साड़ी पहने हुए रणबीर कपूर के सामने ठुमका लगाती नजर आ रही है तो वहीं इस वीडियो में मोनालिसा को वैनिटी वैन में लाल साड़ी पहने ठुमका लगाते देखा जा सकता है. मोनालिसा ने लाल साड़ी के साथ स्लीवलैस ब्लाउज पहन मजेदार ठुमके मारे हैं.


मोनालिसा ने श्रद्धा कपूर के गाने पर मारे ठुमके
मोनालिसा के डांस वीडियो के सामने तो श्रद्धा कपूर का डांस भी फीका नजर आ रहा है. मोनालिसा ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में ठुमका लिखा है. अपने खुले बालों को लहराते हुए मोनालिसा इस वीडियो में धुआंधार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ने ना तो कोई हील पहनी है और ना ही कोई स्लीपर्स. नंगे पांव मोनालिसा को यू डांस करता देख उनके चाहने वाले उनपर दिल हारते नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने इस वीडियो को 1 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. बीते घंटे में इस वीडियो को 8000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है.






वायरल हो रही इस वीडियो में मोनालिसा ने हाथों में ब्रेसलेट और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं. इस वीडियो पर फैंस कभी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर मोनालिसा को अपनी ड्रीम गर्ल बता रहा है तो वहीं दूसरा यूजर फायर वाली इमोजी शेयर करते हुए मोनालिसा का कंपैरिजन अंगारों से कर रहा है. तो वहीं कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि आप भोजपुरी सिनेमा में वापसी कब कर रही हैं. वैसे इस सवाल का जवाब तो मोनालिसा ने पहले ही दे दिया है. मोनालिसा ने मेकर्स के सामने दो बड़ी शर्ते रखी हैं और कहा है कि वह भोजपुरी सिनेमा में तब ही वापसी करेंगी जब उन्हें अच्छी स्टोरी और अच्छे पैसे मिलेंगे.



यह भी पढ़ें- क्यों MC Stan से गुस्सा हैं Abdu Rozik? दोस्ती में आई दरार की ये है असली वजह, छोटा भाईजान ने किया खुलासा