Akshara Singh Song 'Murga To Beta Patna Me Kati' Out :भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच छिड़ी जंग के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. लेकिन आज हम इस खबर में आपको किस्से सुनाने नहीं बल्कि दिखाने जा रहे हैं. बीते दिन पवन सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. ऐसे में पवन सिंह (Pawan Singh) को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह की ओर से भी तोहफा मिला है. लेकिन इस तोहफे में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी सारी भड़ास निकाल डाली है. दरअसल हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जो कि पवन सिंह के बर्थडे वाले दिन शेयर किया है. लगता है अक्षरा सिंह ने यह गाना जल्दबाजी में पवन सिंह के लिए ही बनाया है ऐसा हम नहीं बल्कि उनके चाहने वाले कह रहे हैं. क्योंकि इस गाने का टाइटल ही कुछ ऐसा है.


अक्षरा सिंह के नए गाने का टाइटल 'मुर्गा तो बेटा पटना में कटी' रखा गया है. इन दिनों पवन सिंह कॉन्ट्रोवर्सी में छाए हुए हैं बीते दिनों यामिनी सिंह ने उनके ऊपर कॉम्प्रोमाइज जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इस बात से इंकार कर दिया. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को बेहद कम वक्त में 436,942 बार देखा जा चुका है. यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 20 पर अपनी जगह बनाए हुआ है.



इस गाने में अक्षरा सिंह के चेहरे का गुस्सा उनका हाल-ए-दिल बयां कर रहा है. अक्षरा सिंह अक्सर खुद से जुड़े गाने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज करना पसंद करती हैं और जिस जल्दबाजी में अक्षरा सिंह ने यह वीडियो बनाया है, उसे देखने के बाद तो लग रहा है कि वह पवन सिंह पर ही निशाना साध रही हैं. इस गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. ये गाना रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो चुका है.


 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: चिकन के लिए लड़ने वाले Shalin Bhanot हैं काफी अमीर, चलाते हैं इतनी कंपनियां