Akshara Singh Bold Scenes With Karan Khanna: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) हर दूसरे दिन अपने नए गाने की अनाउंसमेंट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह टीवी एक्टर करण खन्ना (Karan Khanna) के साथ पिया के जुलानिया में नजर आईं थी. इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे नहीं बीते कि अक्षरा सिंह ने करण खन्ना के साथ अपने एक और नए गाने की अनाउंसमेंट कर दी.



अक्षरा सिंह के नए गाने का टाइटल 'कितने झूठे' रखा गया है. इस गाने के साथ अक्षरा सिंह नई पारी की शुरुआत करती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह ने पहली बार अपने फिल्मी सफर में हिंदी भाषा में गाना गाया है.


अक्षरा सिंह ने इस टीजर में करण खन्ना के साथ कई रोमांटिक और बोल्ड सीन्स फिल्माए हैं. इस वीडियो में अक्षरा सिंह करण खन्ना के साथ लिप लॉक करती भी नजर आई हैं. अक्षरा सिंह ने इस टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा -पहली बार एक अलग कोशिश के साथ हिंदी सैड सॉन्ग... इस टीम के साथ काम करके बेहद मजा आया... पागल तो हम तेरी इन बातों में आ गए, नहीं हंसाते जुमले सारे यह समझा गए...






अक्षरा सिंह और करण खन्ना का ये रोमांटिक सॉन्ग 8 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने की अनाउंसमेंट शेरो शायरी के साथ की है. अक्षरा सिंह और करण खन्ना के चाहने वाले इस गाने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ अभिषेक ने गाया है .इस गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं..


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी