Akshara Singh Enjoys Autorickshaw Ride: भोजपुरी फिल्मों की क्वीन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. फिल्मों के साथ साथ एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर वे एक बार फिर चर्चा में छाई हुई हैं.
ऑटोरिक्शा में सवार होकर काम पर गईं अक्षरा सिंह दरअसल, अक्षरा सिंह ने सोमवार को काम पर जाने के लिए किसी लग्जरी कार से नहीं बल्कि ऑटोरिक्शा से गईं. इसकी एक छोटी से झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'ऑटो में घूमने की खुशी'. एक्ट्रेस को देखकर लग रहा है कि वे ऑटोरिक्शा की सवारी को खूब एंजॉय कर रही हैं. वहीं वीडियो में अक्षरा को सफेद टी-शर्ट और नीले श्रग में देखा जा सकता है. अक्षरा ने बैकग्राउंड में 'आई कांट गेट एनफ' गाना शेयर किया है.
इस म्यूजिक वीडियो में आईं नजरएक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें एक म्यूजिक वीडियो 'डिफेंडर' में देखा गया है. इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस पंजाबी गायक मनकीरत औलख के साथ नजर आईं. बता दें कि इस गाने को मनकीरत, रेणुका पंवार और शेव ने गाया है. वहीं इसके बोल रईस ने और संगीत शेव ने दिया है. वीडियो का निर्देशन शेरा ने किया है. सोशल मीडिया पर उनका ये गाना खूब वायरल हो रहा है. अक्षरा के फैंस इन गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' में भी अक्षरा नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'पोरस', 'सत्या', 'तबादला' और 'धड़कन' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है.