Anjana Singh-Nidhi Jha Shares Special Bond : भोजपुरी जगत में कब कौन सा रिश्ता बदल जाए इसकी जानकारी तो उन स्टार्स को भी खुद नहीं होती है. सिचुएशन के हिसाब से फिल्मी सितारों के रिश्ते बदलते रहते हैं. आज हम आपको भोजपुरी जगत की 2 ऐसी सौतनों की एक पुरानी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अंजना सिंह (Anjana Singh) को तलाक देने के बाद यश कुमार ने निधि झा (Nidhi Jha) से दूसरी शादी रचाई थी. निधि झा और अंजना सिंह यूं तो पहले एक साथ कई दफा काम कर चुकी हैं लेकिन निधि यश की शादी के बाद इनकी तकरार की खूब खबरें सुनने को मिली हैं.


सौतन बनी सहेली...देखें शॉकिंग वीडियो
अंजना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अंजना सिंह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां पर वह अपनी डेली लाइफ अपडेट दर्शकों के साथ साझा करती दिखती हैं. अंजना सिंह ने बीते साल एक व्लॉग शेयर किया था जिसमें वह निधि झा के साथ अपना पूरा दिन बिताती नजर आ रही हैं. बेशक सोशल मीडिया पर निधि और अंजना की लड़ाई भरी खबरें देखने को मिलती हों लेकिन यह वीडियो आपको इनका रिश्ता अच्छे से समझा देगा.



ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद की ही तरह अंजना सिंह और निधि झा भी एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक दूसरे की बेहद अच्छी दोस्त हैं और खूब मस्ती करती नजर आती हैं.इतना ही नहीं निधि झा अंजना सिंह की बेटी को अपनी बेटी की ही तरह प्यार करती हैं. अंजना सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि सौतन बनी सहेली हद ही हो गई. इस वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 13000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है.


यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के बाद भी Dilip Joshi ने ठुकरा दिया था Comedy Circus का ऑफर, कहा- 'उसमें घटिया स्तर के मजाक होते थे'