Bhojpuri Actor Nirahua Bhojpuri Songs Going Viral: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के अलावा इन दिनों दर्शकों के दिलों में भोजपुरी सिनेमा ने भी एक खास जगह बना ली है. दिन पर दिन भोजपुरी जगत की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. इस पॉपुलैरिटी को और भी आगे बढ़ा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकार. इन स्टार्स के गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. तभी तो देखिए ना हर एक फिल्मी पार्टी और शादी ब्याह में कोई ना कोई भोजपुरी गाना बजता नजर आता है. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही दमदार भोजपुरी अभिनेता के शानदार गाने लेकर आए हैं. इस रिपोर्ट में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) के 5 शानदार भोजपुरी गाने सुनाने जा रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है.


आम्रपाली कच कच खाली
निरहुआ के पॉपुलर गानों का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर 'आम्रपाली कच कच खाली' गाने का जिक्र जरूर होता है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ी में से एक है. इस गाने को 18 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.



निरहुआ सटल रहे
जब एवरग्रीन गानों का जिक्र हो रहा है तो दिनेश लाल यादव का साल 2012 में रिलीज हुआ 'निरहुआ सटल रहे' गाना तो इस लिस्ट में ऐड करना बनता है. इस गाने को 29 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.



आ गइल नेता जी
इस गाने को सुनने के बाद लगता है कि निरहुआ ने नेता बनने की भविष्यवाणी बेहद पहले ही कर दी थी. निरहुआ का बेहद पुराना गाना 'आ गइल नेता जी' दर्शकों को बेहद पसंद है.



चिकन बिरयानी चंपा की जवानी
फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी का सुपरहिट गाना चिकन बिरयानी चंपा की जवानी ने भी दर्शकों को अपनी धुन पर खूब नचाया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे ने एक से एक ठुमके मारे हैं.



हम हई पिया जी पतरी तिरीयवा


पटना से पाकिस्तान का सुपरहिट गाना 'हम हई पिया जी पतरी तिरीयवा' को भी 99 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. ये गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं.



 


यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग