Nirahua and Aamrapali Dubey visit Maa Vindhyavasini Temple : भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपने को-स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ मां विंध्यवासिनी के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरें साझा करते हुए दर्शकों को तोहफा दे डाला है. आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के चाहने वाले उनकी तस्वीरों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं ऐसे में बीते दिन जहां वह चुनाव प्रचार करती नजर आ रही थी तो वहीं उन्होंने अपनी स्टोरी पर मंदिर से निकलते हुए की तस्वीरें भी साझा की जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं तो वहीं निरहुआ (Nirahua) नीम के पत्तों की माला पहने माथे पर चंदन और लाल टीका लगाए दिखाई दे रहे हैं.


मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे आम्रपाली और निरहुआ


निरहुआ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मां के गाने पर रील बनाकर शेयर की है. इस दौरान गाड़ी में बैठे हुए ये दोनों ही सितारे मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कृष्णा की बड़ी बहन हो नंदकुल में जन्मी महिष का रक्त पीने वाली काली विंध्यवासिनी. इस वीडियो को 57,456 से भी ज्यादा दर्शकों ने देखा है. तो वहीं आम्रपाली ने भी अपने चाहने वालों के लिए चंदन का टीका लगाए तस्वीर साझा की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मुझे लगता है माथे पर चंदन का टीका लगाए में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हूं.






वैसे ये पहली दफा नहीं है जो आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ विंध्यवासिनी माता के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हों. साल 2019 में भी ये दोनों सितारे एक साथ अपनी फिल्म की रिलीज से पहले माता के दर्शन करने पहुंचे थे. इन दिनों निरहुआ राजनीति की दुनिया में काफी बिजी चल रहे हैं लेकिन वो भोजपुरी जगत से अभी भी जुड़े नजर आ रहे हैं. निरहुआ अभी भी एक के बाद एक हिट गाने देते दिख रहे हैं. एक्टर कई नए प्रोजेक्ट लेकर दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- यहां से आया था रामानंद सागर को Ramayan बनाने का आइडिया, सुपरहिट फिल्में देने के बाद टीवी की दुनिया में रखा था कदम