Arvind AKela Kallu Twitter Song Going Viral : भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार अदायगी और गायकी की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अरविंद अकेला कल्लू ने बीते सालों में खूब मशक्कत करते हुए लाखों लोगों का दिल जीता है. आज भोजपुरी सिनेमा के हजारों गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. और इन गानों में से रोजाना एक या दो गाना अरविंद अकेला कल्लू का होता है. अरविंद अकेला कल्लू बखूबी जानते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है और उन्हें किस टॉपिक पर नए गाने बनाने चाहिए. एक ऐसा ही गाना अरविंद अकेला कल्लू अपने दर्शकों के लिए लेकर आ चुके हैं. ये बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि जब से ट्विटर पैड की न्यूज आई है तब से दर्शकों का सारा ध्यान उसकी ओर खिंचा चला गया है.
दर्शकों के उसी ध्यान को अपनी और वापस लाने के लिए अरविंद अकेला कल्लू को ये आइडिया आया और उन्होंने ट्विटर पर नया गाना बना डाला. अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने का टाइटल 'तोहार ट्विटर पे' रखा गया है. अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना फिल्म 'आन बान शान' का है. अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने में काजल यादव ने दमदार अदाकारी का प्रदर्शन दिखाया है.
ये भी पढ़ें:- जब इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन देकर Nandita Das ने मचा दिया था तहलका, जानें पूरा किस्सा